Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2025

☑️ 3 MAY 2025 Current Affairs

☑️ 3 MAY 2025 Current Affairs   प्रश्न:   विश्व टूना दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? उत्तर:  2 मई प्रश्न:  किसने वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग के सचिव का पदभार संभाला है? उत्तर:  अरविंद श्रीवास्तव प्रश्न:  किसने संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) के सदस्य के रूप में शपथ ली है? उत्तर:  सुजाता चतुर्वेदी प्रश्न:  हाल ही में 2023 के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किन्हें दिया गया है? उत्तर:  चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी प्रश्न:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में किस बंदरगाह का उद्घाटन किया? उत्तर:  विजिंजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह प्रश्न:  भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए अमेरिका के साथ कितनी डॉलर की डील की है? उत्तर:  131 मिलियन USD प्रश्न:  1 मई 2025 को नई दिल्ली में किस नेता की 9 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण हुआ? उत्तर:  बोडोफा उपेन्द्र नाथ ब्रह्मा प्रश्न:  भारत का पहला राज्य कौन सा है जिसने AI आधारित फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम लॉन्च किया? उत्तर:  मध्य प्रदेश प्रश्न:  भारत का पहला डीप-वॉटर कंट...

☑️ 2 MAY 2025 Current Affairs

      ☑️ 2 MAY 2025 Current Affairs  इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए भारत ने यूएस के साथ कितने मिलियन USD डॉलर की डील की है?  131 मिलियन USD किस नेता की 9 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण 1 मई 2025 को नई दिल्ली में किया गया?  बोडोफा उपेन्द्र नाथ ब्रह्मा भारत का वह पहला राज्य कौन सा है जिसने AI-आधारित रियल-टाइम फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम शुरू किया है?  मध्य प्रदेश भारत का पहला समर्पित डीप-वॉटर कंटेनर ट्रांसशिपमेंट हब कौन-सा बंदरगाह है?  विजिंजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह  हाल ही में ‘एन्हंसिंग MSMEs कॉम्पिटिटिवनेस इन इंडिया’ रिपोर्ट किसने जारी की?   नीति आयोग _____________________________________________________ ☑️ 2 MAY 2025 Current Affairs How much is the Indo-US deal signed by India for the Indo-Pacific region worth?  131 million USD  A 9-foot tall statue of which leader was unveiled in New Delhi on May 1, 2025?   Bodofa Upendra Nath Brahma Which Indian state has become the first to launch an AI-based real-time fo...

☑️ 1 MAY 2025 Current Affairs

     ☑️ 1 MAY 2025 Current Affairs भारतीय वायु सेना के नए उप वायुसेनाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? उत्तर: एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी शिलांग-सिलचर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर परियोजना किस दो राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए बनाई जा रही है? उत्तर: मेघालय और असम WAVES 2025 सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था? उत्तर: जिओ वर्ल्ड सेंटर, मुंबई लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को हाल ही में किस पद का प्रभार सौंपा गया है? उत्तर: उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी एयर मार्शल अशुतोष दीक्षित ने 1 मई 2025 को किस पद का कार्यभार संभाला? उत्तर: चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (CISC) _____________________________________________________ ☑️ 1 MAY 2025 Current Affairs     Who has been appointed as the new Vice Chief of the Air Staff of the Indian Air Force? Answer: Air Marshal Narmdeshwar Tiwari The Shillong–Silchar Greenfield Corridor project aims to enhance connectivity between which two Indian states? Answer: Meghalaya and Assam Where is...